भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखण्ड प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के पदाधिकारियों की बैठक में बूथ स्तर पर इस कार्यक्रम को आयोजित कर अधिक संख्या में लोगों को इससे जोड़ने का आहवाहन किया

 

देहरादून 19 अक्टूबर, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखण्ड प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के पदाधिकारियों की बैठक में बूथ स्तर पर इस कार्यक्रम को आयोजित कर अधिक संख्या में लोगों को इससे जोड़ने का आहवाहन किया | उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह उद्बोधन ज्ञानवर्धक जानकारियाँ वाला व प्रेरणादायक होता है जिसको अधिक से अधिक सुने, ऐसा हमे प्रयास करना चाहिए ।
बलबीर रोड स्थित पार्टी प्रदेश मुख्यालय मे आयोजित ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जिला संयोजकों, सह संयोजकों व सोशल मीडिया की टीम की बैठक को श्री दुष्यंत गौतम व प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने संबोधित किया | इस अवसर पर उन्होने कहा हम सबको ज्ञात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, पर्यावरण आदि अनेकों विषयों पर ज्ञान बढ़ाने वाली जानकारियाँ व प्रेरणादायक संस्मरण साझा करते हैं | लिहाजा हम सबकी ज़िम्मेदारी यह सुनिश्चित करना कि इस कार्यक्रम को मण्डल ही नहीं बूथ स्तर पर भी अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर सुना जाये | इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश से लेकर बूथ स्तर के सभी पदाधिकारियों को अलग अलग संभव स्थानों पर भागेदारी करनी चाहिए । उन्होने आग्रह किया किया कि अपने अपने निर्धारित दायित्व क्षेत्रों से हटकर भी दूसरे स्थानों पर प्रवास कर अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति प्रोत्साहित करना होगा | इस बैठक में उपस्थित सोशल मीडिया के पदाधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में दी गयी जानकारी, लोगों के अनुभव व प्रतिकृया को शीघ्र व अधिक पैमाने पर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की जरूरत है | उन्होने कहा यह जन संवाद का कार्यक्रम है लिहाजा सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर इसका प्रचार प्रसार होना बेहद अवशयक है |
बैठक में प्रदेश महामंत्री श्री राजेंद्र बिष्ट, श्री खिलेन्द्र चौधरी, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कौस्तुभानन्द जोशी, मन की बात कार्यक्रम की प्रदेश संयोजिका श्रीमति मधु भट्ट, सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा समेत सभी ज़िलों के मन की बात कार्यक्रम के सयोजक सहित सोशल मीडिया के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया ।

मनवीर सिंह चौहान