देहरादून,उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने बताया कि बीते 9 सितंबर को कैबिनेट बैठक में हुए निर्णय के क्रम में UKSSSC की 23 परीक्षाओं के आयोजन का कार्यदायित्व आयोग को सौंप दिया गया है। इसी क्रम में आयोग द्वारा युद्ध स्तर पर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। लोक सेवा आयोग द्वारा एक सप्ताह के अंदर परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा। अक्टूबर-नवम्बर 2022 में 03 से 04 महत्वपूर्ण परीक्षाओं की विज्ञप्ति प्राथमिकता के आधार पर जारी की जाएगी। इसके अलावा दिसम्बर 2022 व जनवरी 2023 में 3 से 4 परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि सम्बन्धित भर्तियों के सम्बंध में प्रक्रिया परीक्षण कर सुनिश्चित की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी भी विधिक अड़चन से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि परीक्षा संचालन हेतु पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता हेतु उत्तराखण्ड शासन को आज ही अनुरोध पत्र भेजा गया है। आयोग के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि परीक्षा कैलेंडर जल्द वेबसाइट psc.uk.gov.in पर अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थियों हेतु Public Grievance Redressal Cell (PGRC) स्थापित की जा रही है। किसी भी संशय की स्थिति में PGRC से सम्पर्क स्थापित कर समाधान प्राप्त किया जा सकेगा।