देहरादून, रविवार को एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था “अवंतिका” जो कि समकालीन कलाकारों एवं बुद्धिजीवियों का एक ग्रुप है के द्वारा हिलग्रोव सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाझरा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में “अवंतिका एक्सीलेंस अवार्ड 2022” प्रदान किया गया ।
इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों से शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया ।इसी क्रम में डॉ रविंद्र सैनी को संस्था के द्वारा अवार्ड के लिए चयनित किया गया। सैनी के द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए संस्था के द्वारा “अवंतिका एक्सीलेंस अवार्ड 2022” प्रदान किया गया। डॉक्टर सैनी के द्वारा अपने सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज में समाज के सहयोग से जुटाए गए भौतिक संसाधनों के लिए सम्मानित किया गया। डॉक्टर सैनी ने लगभग 1 करोड रुपए के भौतिक संसाधन विद्यालय के लिए समाज के सहयोग से जुटाकर अभाव में भी प्रभाव दिखाया गया। उनके कार्यकाल में छात्र संख्या 650 से बढ़कर 13 00 हुई है तथा उन्होंने विद्यालय में विज्ञान, कृषि तथा वाणिज्य वर्ग की मान्यता लेकर कक्षाएं संचालित करने में सफलता प्राप्त की है । डॉक्टर सैनी के द्वारा निर्धन छात्राओं के लिए “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” के अंतर्गत अनेक निर्धन बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सैनी के द्वारा साहित्य क्षेत्र में भी कई उपलब्धियां प्राप्त की गई है ।उनके दो अंग्रेजी काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं जिनका वर्तमान मुख्यमंत्री तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा विमोचन किया गया है। उन्होंने छात्र छात्राओं के लिए एक 50 पृष्ठों की करियर मार्गदर्शिका पुस्तक भी प्रकाशित की है जो छात्र छात्राओं के भविष्य निर्माण में तथा उनके उचित मार्गदर्शन में सहायक सिद्ध हो रही है। कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय निदेशक आनंद अग्रवाल सहित कई बड़ी हस्तियां कार्यक्रम में उपस्थित रही जिन्होंने डॉक्टर सैनी को शॉल उढाकर, स्मृति चिन्ह देकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।