श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

 

देहरादून, श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया जिसमें भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिक प्रदीप कुमार और वर्तमान में भारतीय सेना में कार्य कर रहे चरण सिंह को सम्मानित हुए और कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी ने दोनों सैनिकों को शॉल उड़ाकर भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर भेंटकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सैनिक प्रदीप कुमार ने अपने वक्तव्य में कारगिल युद्ध के बारे में बताया और चरण सिंह ने भी सेना के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता जयन्त कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अलका, हेमा, विभा, दीपक, सुरेंद्र मदान, मुकेश कुमार, सत्यपाल, संजय गैरोला, कुलदीप जोशी, अर्चना, मेघा, आभा, शिवानी, धारा सिंह, राजेश कुमार, रितु डबराल आदि उपस्थित रहे।