देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रूद्रप्रयाग स्थित विकास खंड जखोली के बधाणीताल में आयोजित #Baisakhi एवं पर्यटन मेले का शुभारंभ किया। इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न घोषणायें भी की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने #Baisakhi एवं पर्यटन मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले मेले हमारी धरोहर हैं, जिनका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय किए गए सभी संकल्पों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने चारधाम मोटर मार्ग, रेल निर्माण सहित अटल आवास, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, समान नागरिक कानून आदि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा जखोली के अंतर्गत बरसिर-बधाणी मोटर मार्ग के कि.मी. 32 तक डामरीकरण किए जाने, बधाणीताल पर्यटक आवास बनाए जाने, बधाणीताल सौंदर्यीकरण किए जाने एवं जुरानी-ब्यूंग-मैखंडा मोटर मार्ग की स्वीकृति दिए जाने, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज भीरी का नाम शहीद मुरलीधर सेमवाल के नाम पर करने एवं जावरी-मोहनखाल मोटर मार्ग को शहीद फतेसिंह के नाम पर रखने की भी घोषणा की गई।
इस अवसर पर विधायक श्री भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बाचस्पति सेमवाल, विकास खंड जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल, जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, महावीर पंवार, विक्रम कंडारी, गिरवीर सिंह रावत सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।