बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल है: C M पुष्कर सिंह धामी

बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल है: C M पुष्कर सिंह धामी

देहरादून , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 131वीं जयन्ती के अवसर पर ओएनजीसी एकेडमी के नेहरू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर द्वारा समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। उन्होंने देश से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि बाबा साहब दलितों के ही नहीं बल्कि सर्व समाज के मसीहा थे। उन्होंने अपने कथ्य और कृत्य द्वारा ये कहा कि कि हिंदू धर्म की सभी जातियों में परस्पर प्रेम और सौहार्द होना चाहिए, और ये प्रेम और सौहार्द बराबरी पर आधारित होना चाहिए। आधुनिक भारत के निर्माण की जो संकल्पना बाबा साहेब ने की थी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में वह पूर्ण हो रही है। समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक संचालित कार्यक्रमों का लाभ पहुंच रहा है। कोरोना काल में संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों का निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। प्रदेश में 60 लाख से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने ओएनजीसी की सीएमडी से प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों जहां संसाधनों की कमी है, वहां के विकास में सहयोगी बनने के साथ ही राज्य के 5 जनपदों को अपने सामाजिक दायित्व के तहत गोद लेने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी, अध्यक्ष/प्रबन्ध निदेशक डा0 अलका मित्तल, पूर्व सूचना सलाहाकार श्री राजेन्द्र पंत, अधिशासी निदेशक श्री मनोज बडथ्वाल, अधिशासी निदेशक एवं चीफ मानव संसाधन श्री सोमेश रंजन सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।