प्रधानाचार्य डॉ सैनी ने राज्य पुरस्कार की धनराशि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में दी

सहसपुर,,प्रधानाचार्य डॉ सैनी ने राज्य पुरस्कार की धनराशि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में दी।
एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत निर्धन बालिकाओं की शिक्षा हेतु आर्थिक तथा शैक्षिक संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सी.बी.एस.सी. बोर्ड के रीजनल ऑफिसर श्री रणवीर सिंह विद्यालय को ₹500000 की धनराशि से शैक्षिक संसाधन दे चुके हैं ।आज इसी अभियान के अंतर्गत डॉ रवीन्द्र सैनी ने राज्य शिक्षक पुरस्कार शैलेश मटियानी के अंतर्गत मिली धनराशि को बेटियों की शिक्षा हेतु निदेशक संस्कृत शिक्षा ,अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा एस.पी. खाली के कर कमलों से बालिकाओं को दिलवाई। शिक्षा निदेशक ने प्रधानाचार्य डॉ सैनी को आदर्श शिक्षक , कुशल प्रशासक तथा समाजसेवी भी बताया तथा कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को साकार करने के प्रयासों की आवश्यकता है जिसमें सभी को यथासंभव अपना योगदान देना चाहिए ।खाली ने रविंद्र सैनी के द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सभी को इस अभियान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस.पी. खाली जी ने समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली कई हस्तियों को डॉ रविंद्र सैनी के माध्यम से प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया । सम्मानित होने वालों में खंड शिक्षा अधिकारी सहसपुर आकांक्षा राठौर , अनुनाद पब्लिक स्कूल की संचालिका सुनीता रावत, विकास नगर के खंड शिक्षा अधिकारी वी.पी. सिंह, उप खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव ,श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के प्रशासनिक अधिकारी सी.एम. पयाल, लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) कादिर हुसैन , डॉक्टर ताहिर हुसैन, ग्राम प्रधान सहसपुर अनीस अहमद ,श्री गुरु राम राय लक्ष्मण विद्यालय देहरादून के प्रधानाचार्य राकेश मोहन डबराल, राजकीय इंटर कॉलेज छरबा के प्रधानाचार्य रामबाबू विमल, राजकीय इंटर कॉलेज बिसुग्लानी के फिजिक्स प्रवक्ता नीरज सैनी, केमिस्ट्री प्रवक्ता संजय कुमार सैनी रहे। अंत में प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसा पुण्य अभियान उनके द्वारा जारी रहेगा तथा वे शिक्षा के साथ-साथ इसी प्रकार समाज सेवा भी करते रहेंगे।