श्रीनगर में नशा मुक्ति की दिशा में व्यापारियों के साथ मंडलीय नशा उन्मूलन प्रभारी की हुई महत्वपूर्ण बैठक
प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। आज मंडलीय नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चंद्र चमोला ने नशा संदर्भ में व्यापार संघ के अध्यक्ष दिनेश असवाल व अन्य व्यापारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें अखिलेश चंद्र चमोला ने सम्मानित शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की पहल नशा मुक्त शहर नशा मुक्त गांव की विषय पर विशद रूप से चर्चा परिचर्चा की चमोला ने अपने उद्बोधन में कहा की नशा मुक्ति का अभियान,बने आम जनमानस की पहचान,बर्बादी का नाम है नशा,करता है यह दुर्दशा। नशा मुक्ति खुशहाल उत्तराखंड बने,इस पहल के लिए हम सबको मिलजुल कर आगे आना होगा,समाज में जन जागरूकता लानी होगी,तभी हम नशा उन्मूलन में सफलता प्राप्त कर पाएंगे। आज युवा मादक पदार्थों की ओर आकर्षित हो रहे हैं, यह हम सबके लिए चिंतन का विषय है। युवाओं को नशे से दूर करने की जरूरत है। नशा इस तरह की बुराई है जो संपूर्ण जीवन का नाश कर देता है। आंग्ल भाषा के साहित्य कार मिल्टन ने कहा है -मदिरापान करने वाला व्यक्ति राष्ट्र की सम्पूर्ण सम्पत्ति को नष्ट कर देता है, इस तरह से नशा करने वाला व्यक्ति पूरे देश के लिए एक कलंक है। नशे वाले व्यक्ति का समाज में किसी तरह का महत्व नहीं रहता है। तरह-तरह की बीमारियों के कारण पूरे समाज में बोझ सा बनता जाता है।पूरा समाज उसे हेय की दृष्टि से देखता है।हमें युवाओं की समक्ष अपने आदर्श प्रस्तुत करने होंगे,जिससे वे अच्छाई का अनुकरण करके अपने जीवन को सफल बना सकेंगे। व्यापार संघ के अध्यक्ष दिनेश असवाल ने कहा कि व्यापार संघ श्रीनगर सम्मानित शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की इस मुहिम का स्वागत करते हैं,साथ ही उन्हें इस बात के लिए भी धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने नशा उन्मूलन का दायित्व आदर्श समर्पित निष्ठावान शिक्षक अखिलेश चंद्र चमोला को दिया है। नशे के खिलाफ जिस तरह से वे भरपूर ऊर्जा के साथ प्रयास कर रहे हैं,हमें पूरा विश्वास है कि इसके बहुत ही बेहतरीन परिणाम निकलेंगे।