देहरादून -नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक और कड़ा प्रहार। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अभियुक्तों के कब्जे से 04 लाख रु० से अधिक कीमत की 02 किलो से अधिक मात्रा में अवैध चरस हुई बरामद
तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया सीज
अभियुक्त पहाड़ी जनपदों से अवैध रूप से चरस को सप्लाई कर लाए थे देहरादून
शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्र तथा फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे अभियुक्तों के टारगेट
मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये गये हैं, जिनके क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
– थाना प्रेमनगर
01 किलो 250 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्तों को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 29-10-2024 की रात्रि में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चकराता रोड़ धूलकोट तिराहा के पास से 02 अभियुक्तों (1) हरीश बहादुर पुत्र गोविन्द बहादुर व (2) सुरेन्द्र बहादुर पुत्र स्व0 जगत बहादुर को कुल 01 किलो 250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्व थाना प्रेमनगर में अंतर्गत धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:
(1)- हरीश बहादुर पुत्र गोविन्द बहादुर उम्र- 37 वर्ष, निवासी ग्राम रंथी थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़।
(2)- सुरेन्द्र बहादुर पुत्र स्व0 जगत बहादुर उम्र- 43 वर्ष, निवासी- घटेधार मल्ली बाजार थाना धारचूला पिथौरागढ़।
बरामदगी:-
(1)- 765 ग्राम चरस( अभियुक्त हरीश बहादुर के कब्जे से )
(2)- 485 ग्राम चरस( अभियुक्त सुरेन्द्र बहादुर के कब्जे से )
(बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 50 हज़ार ₹)
– थाना सहसपुर
800 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्तों को सहसपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 29.10.2024 को थाना सहसपुर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत दर्रारेट चौक पोस्ट से पहले टिमली के पास से 02 अभियुक्तों (1)-वीरेंद्र सिंह पुत्र मुन्ना (2)- संदीप पुत्र दीपू को मो0सा0 पल्सर नं0-यू0के0-07- ए0बी0-4480 से 800 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के विरूद्व थाना सहसपुर में अन्तर्गत धारा- 8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण –
1- वीरेन्द्र सिंह पुत्र मुन्ना नि0 जबराड़ खत कैलोव त0 चकराता, थाना चकराता, देहरादून, उम्र 25 वर्ष ।
2- संदीप पुत्र दीपू नि0 लेवराखत दुनोव, तहसील चकराता, थाना चकराता, देहरादून, उम्र 23 वर्ष ।
बरामदगी विवरण –
1- 800 ग्राम चरस ( अनुमानित कीमत लगभग 01 लाख 60 हज़ार ₹ )
(अभि0 विरेंद्र सिंह से बरामद 384 ग्राम व अभि0 से बरामद 416 ग्राम अवैध चरस )
2- मो0सा0 पल्सर नं0-यू0के0-07-ए0बी0-4480