“ओएसिस स्कूल में ‘ऑटम रील’ का भव्य आयोजन: कला, संस्कृति और शिक्षा का संगम”

ओएसिस स्कूल में भव्य ‘ऑटम रील’ का आयोजन: कला, संस्कृति और शिक्षा का अद्भुत संगम

देहरादून – ओएसिस स्कूल में दो दिवसीय ‘ऑटम रील’ कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में कला, संस्कृति और शिक्षा का अनोखा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद् और दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल थीं। इसके अतिरिक्त, स्कूल के अध्यक्ष श्री राकेश ओबरॉय, निदेशक श्री राघव ओबरॉय, श्रीमती प्राची ओबरॉय, और प्रधानाचार्य श्री संजीव बाटला ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी।

कलानवरन प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक ‘उद्घोष’ का अनोखा आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल, श्री राकेश ओबरॉय, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद कला, पॉटरी, फोटोग्राफी, विज्ञान, और सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी ‘कलानवरन’ का उद्घाटन हुआ। इसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रोजेक्ट्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद उत्तराखंड के पलायन की समस्या पर आधारित नुक्कड़ नाटक ‘उद्घोष’ का मंचन हुआ, जिसने दर्शकों को इस गंभीर मुद्दे पर सोचने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल कैप्टन और मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संबोधन
स्कूल कैप्टन दीप ज्योति नेगी ने अपने भाषण में स्कूल की उपलब्धियों और छात्रों के भविष्य के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। इसके बाद मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में शिक्षा के महत्व और नैतिक मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने ओएसिस स्कूल की प्रशंसा करते हुए इसे छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला संस्थान बताया।

संगीत और नृत्य में विविध प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में वेस्टर्न म्यूज़िकल ‘Snow White – The Musical’ का शानदार प्रदर्शन हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा, नृत्य प्रस्तुति ‘नृत्यस्तुति’ और अंग्रेजी नाटक ‘Macbeth’ ने भी दर्शकों का मन मोह लिया।

दूसरे दिन के प्रमुख आकर्षण
दूसरे दिन कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक कक्षा ‘अंकुरम’ के छात्रों ने किया। मुख्य आकर्षणों में ‘Walking The Wire’ नामक प्रतियोगिता थी, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भारतीय संगीत ‘मल्हार के रंग’ और नृत्य प्रस्तुति ‘संस्कृति’ ने पूरे माहौल को पारंपरिक रंगों से भर दिया, जिससे दर्शक भारतीय सांस्कृतिक धरोहर की गहराइयों में डूब गए।

दो दिन तक चले इस कार्यक्रम में ओएसिस स्कूल के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य अतिथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ‘ऑटम रील’ ने छात्रों को अपनी रचनात्मकता और कौशल को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर प्रदान किया, जिससे यह आयोजन अत्यंत सफल रहा।