“कारमन स्कूल डालनवाला में खेल दिवस का आयोजन, भारत की जनजातियों पर आधारित प्रस्तुतियों ने मोहा मन”

देहरादून-26 अक्टूबर 2024 को कारमन रेजिडेंशियल एंड डे स्कूल, डालनवाला ने अपने जूनियर और मिडिल स्कूल के छात्रों के लिए खेल दिवस मनाया। इस वर्ष का मुख्य विषय भारत की विविध जनजातियाँ था। आयोजन में जूनियर स्कूल के लिए बैनर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नर्सरी क्लास का बैनर सबसे उत्कृष्ट रहा। मिडिल स्कूल में विभिन्न सदनों ने विभिन्न जनजातियों का प्रतिनिधित्व करते हुए ड्रिल का सुंदर प्रदर्शन किया, जिसमें इमैनुएल सदन ने अपनी अनुकरणीय प्रस्तुति से ड्रिल प्रतियोगिता में जीत हासिल की।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल टाइम्स की मालकिन सुश्री इंद्राणी पांडी ने शिरकत की। सुश्री पांडी 400 से अधिक पुरस्कार प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की प्राप्तकर्ता हैं और उत्तराखंड रतन से दो बार सम्मानित होने वाली सबसे कम उम्र की संपादक भी हैं। महिला सशक्तिकरण और पत्रकारिता में उनके प्रयासों को समाज में सराहा गया है। उन्होंने विभिन्न रेसों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और बच्चों को इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि उनके संपूर्ण स्वास्थ्य का विकास हो सके।

समारोह में कारमन स्कूल के निदेशक श्री जी.आई.जी., श्रीमती एस. मैन, प्रधानाचार्या, शिक्षक, माता-पिता और छात्रों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया।