सेवा के नाम पर मां ने लगाई जान की बाजी तो बेटी बचा रही हैं अपना खून देकर बुजुर्गो की जान,साक्षी सैनी*

*सेवा के नाम पर मां ने लगाई जान की बाजी तो बेटी बचा रही हैं अपना खून देकर बुजुर्गो की जान,साक्षी सैनी*
जगदीश चंद्रा
मुजफ्फरनगर -जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे बीमार बुजुर्गो की जान बचाने के लिए साक्षी सैनी ने मात्र 21 वर्ष की आयु तक पहुंचते पहुंचते अब तक 11,बुजर्गो को अपना खून देकर उनकी जान बचाई ह सोमवार को भी उन्होंने जड़ौदा के रहने वाली बीमार बुजुर्ग महिला को खून देकर उनकी जान बचाई
मुजफ्फरनगर लावारिस पुण्य आत्माओं का दाह संस्कार करने वाली क्रांतिकारी शालू सैनी की बेटी साक्षी सैनी ने ग्यारवी बार अपना खून देकर बुजुर्ग महिला की जान बचाने में कामयाबी हासिल की ह मात्र 21वर्ष की आयु में अब तक 11 बार किया ब्लड डोनेट साक्षी सैनी ने बताया की मुझे ये प्रेरणा मेरी मां ,लावारिसो की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी से मिली ह
मां से मिली प्रेरणा के आधार पर अब तक 11 बुजुर्गो को में अपना रक्त दान कर चुकी हु अच्छा या बुरा हम अपने माता पिता से ही सीखते है और हमारी मां क्रांतिकारी शालू सैनी ने साबित किया है की ,की वो अच्छी बेटी अच्छी बहन और बहुत अच्छी मां व पिता के साथ साथ वो इंसानियत की भी धनी हैं एक साथ मां और पिता दोनो का रोल अदा करती हैं
-अल्प उम्र में ही अपने आप को समाज सेवा को किया समर्पित
मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी छात्रा साक्षी सैनी ने अपने आप को अल्प उम्र में ही समाज सेवा एवं देश सेवा के लिए समर्पित कर दिया हैं। समाज सेवा का प्रमाण देने के लिए साक्षी सैनी द्वारा 11 बार जरूरतमंद बुजुर्गो को ब्लड डोनेट कर उनकी जान बचाई गई साक्षी सैनी ने बताया की ये प्रेरणा मुझे मेरी मां क्रांतिकारी शालू सैनी से मिली ह जिन्होंने करोना महामारी जेसे टाइम में भी अंतिम संस्कार जेसी सेवा को चुना और आज तक वो लगातार अंतिम संस्कार की सेवा करती आ रही हैं मुझे ये संस्कार मेरे मां ने दिए ह ईश्वर ने यदि चाहा तो में हमेशा जरूरतमंद बुजुर्गो को अपना खून देकर उनकी जान बचाती रहूंगी बल्ड डोनेट करने एवं अपने जीवन को देश सेवा के लिए समर्पित करने के लिए जनपद के प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की। वही प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा कहा गया कि इतनी छोटी उम्र में देश के लिए इतना बडा जज्बा पहली बार किसी के अंदर देखने को मिला हैं। उन्होने कहा कि साक्षी जैसे होनहार और देश प्रेमियों के कारण ही देश एवं प्रदेश में अपना जनपद सुर्खियों में बना रहेगा। 11वी बार ब्लड डोनेट करने के लिए साक्षी का हौसला अफजाई करते हुए देश सेवा में आगे बढने का आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की।बता दे की साक्षी सैनी सामाजिक संस्था साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की परदेश अध्यक्ष भी हैं वो इतनी कम उम्र में बालिकाओं को आत्मरक्षा के तैयार करने में निशुल्क हेल्प करती है