चमोली,यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों एवं अवैध मादक पदार्थों की धरपक्कड हेतु चमोली पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान।
नियमों का उल्लंघन करने वाले 68 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर वसूला 36,500/- रुपये का संयोजन शुल्क।
जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/धरपक्कड हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 06.10.24 को एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकना, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है। अभियान के दौरान समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग चलाते हुए बिना हेलमेट, रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 68 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 36,500/- रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया है।
अभियान के दौरान पुलिस ने आम जन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कम हो सके। पुलिस द्वारा आम जनता को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि सड़क पर अनुशासन बनाए रखना और सुरक्षा नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखने एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु चमोली पुलिस का यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।