प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल, दिनांक 28 सितंबर 2024 को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वच्छता ही सेवा 2024 ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ के अभियान में छात्र-छात्राओं के लिए वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता की संयोजक डॉ.सपना सेन ने रचनात्मकता पर ध्यान आकृष्ट करते हुए प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी कलाकृतियों का प्रदर्शन करवाया। इस अवसर पर प्रो.महावीर सिंह नेगी (छात्र अधिष्ठाता कल्याण) ने अपने संबोधन में इस तरह के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना है।
इस पूरे अभियान के नोडल अफसर मोहित सिंह बिष्ट (सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा) ने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने सभी महानुभावों के प्रति आदर और स्नेह सहित आभार प्रकट किया।
यह प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने में डॉ.नरेश कुमार,डॉ.स्नेहलता तिरुआ व इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद ने निर्णायक की भूमिका में तथा डॉ.अन्नू राही का विशेष सहयोग रहा। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन दिव्या व लव ने और फोटोग्राफी अभिषेक द्वारा संपन्न हुई।
सम्पूर्ण स्वच्छता के अंतर्गत दिनांक 30.09.2024 को प्रातः7 बजे से श्रमदान महादान के तहत बिड़ला परिसर में सफ़ाई अभियान संपन्न कराया जाना है जिसका नेतृत्व क्रमश:डॉ. सुरेंद्र कुँवर (त्रिशूल छात्रावास),डॉ.राकेश नेगी (महिला केंद्र) व डॉ.मुकुल पंत (शिक्षा विभाग) द्वारा किया जाना हैं। प्रातः10 बजे कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल व कुलसचिव प्रो.नारायण सिंह पंवार की अगुवाई में प्रशासनिक भवन के सम्मुख स्वच्छता शपथ व सफ़ाई मित्र सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।