पौडी पुलिस ने गुमशुदा युवती को मुम्बई से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

प्रदीप कुमार

थलीसैण-पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल।दिनांक 19.सितम्बर.2024 को स्थानीय निवासी-थलीसैण द्वारा थाना थलीसैण पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी छोटी बहन उम्र 18 वर्ष दिनांक 15.सितम्बर.2024 को घर से बिना बताए कहीं चली गयी है और जो अभी तक घर वापस नहीं आयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना थलीसैंण पर गुमशुदगी क्रमांक- बनाम अज्ञात पंजीकृत की गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अपराध महिला से संबंधित होने के कारण अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन,पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष सुनील पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी तथा सर्विलांस की मदद से अथक प्रयासों के फलस्वरुप गुमशुदा युवती को नालासुपरा,मुम्बई से सकुशल बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनके परिजनों के सपुर्द किया गया।