दुकान की आड़ में शराब तस्करी करने वाले दो दुकान संचालकों को किया गिरफ्तार,एक व्यक्ति को शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़-दुकान की आड़ में शराब तस्करी करने वाले दो दुकान संचालकों को किया गिरफ्तार,एक व्यक्ति को शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में किया गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में होटल ढाबों की आड़ में शराब तस्करी करने वालों की धरपकड़ हेतु लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । विगत दिवस क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में चैकिंग अभियान के तहत-
थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 सुप्रिया नेगी, हे0 का0 जरनैल सिंह, हे0 का0 दीपक टम्टा, का0 सुरेन्द्र रौतेला, का0 गोविन्द रौतेला द्वारा ग्राम भौड़ी स्थित तिवारी होटल में हरीश चन्द्र तिवारी पुत्र स्व0 केदार दत्त तिवारी निवासी ग्राम भौडी थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ को होटल की आड़ में शराब परोसने/ बेचने पर गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । इसी क्रम में दिनेश चन्द्र पुनेठा निवासी गढ़ान थाना जाजरदेवल द्वारा उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार किया गया ।
थानाध्यक्ष कनालीछीना श्री दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अपर उ0नि0 महावीर सिंह हे0 का0 शैलेन्द्र सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर छापेमारी के दौरान छड़नदेव स्थित एक ढाबे में अवैध रूप से शराब परोसने/ बेचने पर ढाबा संचालक जगदीश सिंह पुत्र हर सिंह निवासी ग्राम गैडालीनाडू पो0 छड़नदेव थाना कनालीछीना को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना कनालछीना में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने में कुल 134 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।