चैक बाउन्स के मामले में थाना कनालीछीना पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तारी

पिथौरागढ़ -चैक बाउन्स के मामले में थाना कनालीछीना पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तारी,पिथौरागढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसे एक चैक बाउन्स के मामले में अदालत द्वारा एन.आई. एक्ट के तहत वारण्ट जारी किया गया था।
अभियुक्त भूपेश प्रसाद टम्टा पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी कानाधार पो0 छड़नदेव थाना कनालछीना के खिलाफ चैक बाउन्स का मामला दर्ज किया गया था। अदालत में बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद, अभियुक्त पेश नहीं हुआ, जिसके कारण अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
सी0ओ0 श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में एसओ कनालछीना श्री दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसे आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एस0पी0 श्रीमती रेखा यादव ने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई न्यायिक प्रक्रिया के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, और इस प्रकार के मामलों में किसी भी प्रकार की ढील या लापरवाही नहीं बरती जाएगी।