यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध दून पुलिस ने चलाया अभियान

 देहरादून-यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध दून पुलिस ने चलाया अभियान, शहर के आउटर एरिया में अलग अलग टीमें गठित, कर यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 116 वाहन चालकों के एम०वी० एक्ट में किये चालान
एसएसपी देहरादून द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने हेतु सभी अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है,
इसी क्रम में आज दिनांक 08/09/2024 को यातायात_पुलिस द्वारा रेश ड्राइविंग, नो पार्किंग, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए शहर के आउटर एरिया मालदेवता, डीआईटी तथा नंदा की चौकी में तीन अलग- अलग टीमें गठित कर चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले कुल 116 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई,
– रेश ड्राइविंग- 15,
– बिना हेलमेट तथा ट्रिपल राइडिंग- 27,
– एमवी एक्ट की अन्य धाराओं में 70 वाहनों के चालान किये गये जिसमे वाहन चालकों से ₹ 13500 संयोजन शुल्क प्राप्त किया गया तथा 04 वाहनों को मौके पर सीज किया गया।
उक्त कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने तथा दोपहिया वाहनों में पीछे बैठी सवारी को भी हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के संबंध में जागरूक किया गया।