देहरादून-नशे के विरुद्ध जागरूकता के लिए फिर चली दून पुलिस की #पाठशाला, ANTF देहरादून की टीम द्वारा कैंट क्षेत्र में छात्र- छात्राओं के बीच जाकर उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में किया जागरूक
नशे के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में अपना सहयोग प्रदान कर अपने आसपास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावो के संबंध में जागरूक करने का किया अनुरोध
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विज़न को साकार करने तथा उसमें युवाओं व आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एसएससी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में स्कूल/ कॉलेजों/ शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 07/09/2024 को ANTF टीम देहरादून द्वारा बालिका इंटर कॉलेज डाकरा गढ़ी कैंट, देहरादून में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान उपस्थित छात्रों छात्राओं तथा अध्यापकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशे से दूर रहने तथा नशे के विरुद्ध अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने आसपास के लोगों को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक करने हेतु अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त उपस्थित छात्र-छात्राओं/ अध्यापकों को अपने आसपास मादक पदार्थों की बिक्रि से संबंधित किसी भी सूचना के प्राप्त होने पर तत्काल उससे पुलिस को अवगत कराने के संबंध में बताया गया।