Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home1/galaxk5j/viratnewschannel.com/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 116
Share this Post

 

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को समय पर एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए और इसके लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) तुरंत तैयार की जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि अगर किसी मृतक के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारजनों को दाह संस्कार में कठिनाई हो, तो इसके लिए संबंधित जिलों के जिलाधिकारी अपने स्तर पर आर्थिक सहायता या दाह संस्कार की व्यवस्था करेंगे। इसके साथ ही, यदि किसी परिवार को मृतक के शव को घर तक लाने में आर्थिक समस्या आ रही हो, तो जिलाधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि शव को एंबुलेंस के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री ने शीतकालीन चारधाम यात्रा के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की और शीतकालीन स्थलों के पौराणिक महत्व का प्रभावी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन स्थलों का प्राचीन काल से विशेष धार्मिक महत्व रहा है और श्रद्धालु इन स्थलों पर पूजा अर्चना करते रहे हैं। शीतकाल में श्री केदारनाथ की ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में, बदरीनाथ की पाण्डुकेश्वर और नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में, यमुनोत्री के खरसाली और गंगोत्री के मुखवा में पूजा होती है, जिनसे वही पुण्य प्राप्त होता है, जो नियमित यात्रा के दौरान मिलता है।

इस बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगौली, श्री विनय शंकर पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए.पी. अंशुमान और उपाध्यक्ष एमडीडीए श्री बंशीधर तिवारी भी उपस्थित थे।

By admin