रुड़की।हरिद्वार स्थित निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज से गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर यहां पहुंचने पर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने उनका आशीर्वाद लिया।इस मौके पर उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने कहा की गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति असंभव है।कोई भी क्षेत्र चाहे वह धार्मिक,सामाजिक एवं राजनीतिक ही क्यों ना हो उसे पूर्ण करने के लिए गुरु का होना अति आवश्यक है।गुरु ही ईश्वर तथा आपकी मंजिल तक पहुंचा सकता है।उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े विद्वान भी बिना परामर्श लिए कोई कार्य नहीं करते थे,इसलिए गुरु का महत्व सर्वोपरि है और गुरु ही सद्-मार्ग दिखाते हैं।इस कारण गुरु का स्थान जीवन में सबसे ऊपर माना गया है।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने आचार्य महामंडलेश्वर को पुष्पमाला से उनका सम्मान किया तथा अपने सुखमय एवं समृद्ध जीवन के लिए आशीर्वाद लिया।