बार एसोसिशन श्रीनगर के अधिवक्ताओं ने डाक्टर्स डे पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर डाॅ.बी.पी.नैथानी की सराहना की

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल।बार काउंसिल आफ उत्तराखण्ड के सदस्य अर्जुन सिंह भण्डारी व बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर डाॅ.बीपी नैथानी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ ही स्वच्छता के अभियान में वर्षों से निरंतर जुटे हुए हैं। स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने में डाॅ.नैथानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि डॉ.बी.पी नैथानी व मंजू नैथानी विगत 10 वर्षों से श्रीनगर पौड़ी सहित आस-पास के क्षेत्रों में लगातार स्वच्छता अभियान चला रहे हैं जिससे श्रीनगर शहर स्वच्छता के माडल के रूप में विकसित हो रहा है। स्वच्छता के लिए डाॅ.नैथानी को उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाए जाने की भी मांग की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी,उपाध्यक्ष जेएस जयाड़ा,सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, सहसचिव देवी प्रसाद खरे, कोषाध्यक्ष सुबोध भट्ट,पूर्व अध्यक्ष दीपक भण्डारी,विकास पंत,विवके जोशी,प्रदीप मैठाणी, बलवीर सिंह रौतेला,ओमप्रकाश मैठाणी आदि अधिवक्ताओं ने उनके स्वच्छता अभियान की सराहना की।