खिर्सू-कठूली हादसें में घायल सागर के हाथ का मंगलवार को होगा ऑपरेशन*

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। खिर्सू-कठूली मोटर मार्ग पर कार दुर्घटना में घायल 11 वर्षीय सागर का बेस चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। दुर्घटना में एक हाथ की हड्डी टूट जाने के कारण मंगलवार की सुबह हड्डी रोग विभाग के डॉक्टरों द्वारा बच्चे के हाथ का ऑपरेशन किया जायेगा। सोमवार को ऑपरेशन से पूर्व एनेस्थिसिया पीएसी जांच से लेकर तमाम जांचे कराई गई। बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि कार दुर्घटना में घायल युवक सागर के बेस चिकित्सालय पहुंचते ही तत्काल प्रभाव से बच्चे को ट्रीटमेंट दे दिया था,जिसमें एक्सरे,सीटी स्केन आदि की जांच तत्काल करा दी गई थी। सोमवार को हड्डी रोग विभाग द्वारा ऑपरेशन से पूर्व होने वाली जांचे कराई गई। मंगलवार को हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ.डी.के.टम्टा द्वारा बच्चे के हाथ का ऑपरेशन किया जायेगा। जबकि एनेस्थिसिया विभाग के एचओडी एवं एमएस डॉ.अजेय विक्रम सिंह द्वारा ऑपरेशन से पूर्व एनेस्थसिया दिया जायेगा। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के निर्देशों पर तत्काल चिकित्सकीय टीम द्वारा घायलों का इलाज कराया जा रहा है। सभी विभागों के साथ ही इमरजेंसी विभाग के डॉक्टरों एवं स्टाफ को हर समय अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये है। वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत भी 19 जून को बेस अस्तताल में भर्ती मरीजों के साथ ही उक्त घटना में घायल सागर का हालचाल जानने बेस चिकित्सालय पहुंचेगे।