प्रदीप कुमार
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बत्वाॅल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी,चमोली में प्राचार्य प्रो.पंकज पंत के नेतृत्व में भूगोल विभाग द्वारा पर्यावरण दिवस पर काफल वाटिका बनाई गई। काफल वाटिका सुरक्षा हेतु काफल समिति में संरक्षक प्रो. पंकज पंत,सलाहकार डॉ.संजीव कुमार जुयाल,डॉ.नन्दकिशोर चमोला,विभागाध्यक्ष भूगोल डॉ.अंजलि रावत,काफल वाटिका संयोजक डॉ.राजेश भट्ट,नामांकन तथा देखरेख संयोजक डॉ.रेनू सनवाल सदस्य विजय कुमार,प्रबल सिंह एवं अनिल कुमार रा.से.यो.अधिकारी डॉ.आरती रावत सदस्य बनाये गये। महाविद्यालय 2000 मीटर स्थित काफल हेतु उपयुक्त स्थल,जलवायु तथा काफल की बढ़ती मांग,सूक्ष्म जलवायु संरक्षणार्थ तथा बहुउद्देशीय हेतु महाविद्यालय में काफल वाटिका का बनाई गई है। प्राचार्य प्रो.पंकज पंत ने बताया कि महाविद्यालय में भूगोल विभाग का यह प्रयत्न सराहनीय है। महाविद्यालय में काफल वाटिका का संदेश पर्यावरण संरक्षण एवं बहुउद्देशीय हेतु उपयोगी होगा तथा उन्होने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों को निर्देशित भी किया कि पंजीकृत पौधे की देख-रेख सम्बन्धित प्राध्यापक,कर्मचारी की होगी तथा महाविद्यालय का यह प्रयत्न एक दूरगामी संदेश भी होगा। काफल वाटिका के संयोजक डॉ.राजेश भट्ट ने बताया कि वाटिका सुरक्षा हेतु सभी पौधों को प्रत्येक प्राध्यापक एवं कर्मचारियों के नाम पर पंजीकृत किया गया है जिससे पौधे को सुरक्षित रखा जा सके और यह फोटो तथा सोसल मीडिया तक ही सीमित न रहे। उन्होने बताया कि यह महाविद्यालय तथा प्रदेश की पहली वाटिका है जिसमें 50 से अधिक काफल पौधों को महाविद्यालय में पंजीकृत कर लगाया गया है। काफल पोष्टिक के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है तथा इसकी पत्तियां तथा छाल भी उपयोगी है। पर्यटन सीजन में काफल पर्यटकों के लिए उपयोगी हो सकता है। विभागाध्यक्ष डॉ.अंजलि रावत,डॉ.रेनू सनवाल,डॉ.आरती रावत,विजय कुमार,प्रबल सिंह, अनिल कुमार के एक सप्ताह के अथक प्रयास से पर्यावरण दिवस पर काफल वाटिका को वृक्षारोपण हेतु उपयोगी बनाया। नामांकन एवं देख-रेख समिति के संयोजक डॉ.रेनू सनवाल,विजय कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी द्वारा पर्यावरण दिवस पर काफल वृक्ष लगाये गये। आई.क्यू.ए.सी. संयोजक डॉ.संजीव कुमार जुयाल एवं मुख्य शास्ता एवं सलाहकार डॉ.नन्दकिशोर चमोला द्वारा पूरे कार्यक्रम में सहयोग दिया गया। इस अवसर पर वन विभाग वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी,बैजी लाल शाह,डॉ.वर्षा सिंह,डॉ.कंचन सहगल,डॉ.शशि चौहान,डॉ.जगजीत सिंह,डॉ.शाजिया सिद्दीकी,डॉ.रामानन्द उनियाल,डॉ.कीर्ति गिल,डॉ.आयुष बर्नाल,विक्रम कण्डारी,सीमा बिष्ट,विजयपाल आगरी,दीपक सिंह रावत,प्रदीप सिंह,नवनीत सती,सतीश प्रसाद,गुलशन कुमार,मानवेन्द्र सिंह एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Home UTTARAKHAND NEWS हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बत्वाॅल राजकीय महाविद्यालय पोखरी-चमोली में बनाई गई काफल...