पिथौरागढ़ पुलिस का नशा मुक्ति/ जनजागरुकता अभियान लगातार जारी..

पिथौरागढ़- पुलिस का नशा मुक्ति/ जनजागरुकता अभियान लगातार जारी..
कोतवाली अस्कोट एवं थाना बलुवाकोट व थाना झूलाघाट पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरुकता अभियान चलाकर आमजन को नये कानूनों के साथ-साथ नशा मुक्ति एवं साइबर अपराध से बचाव हेतु किया जागरुक।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति एवं जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक- 27.05.2024 को क्रमश:
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट, श्री प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी ओगला क्षेत्रान्तर्गत जागरुकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी देकर नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपने आस-पास नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सूचना तुरन्त तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त सभी को नये आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष बलुवाकोट, श्री अनिल आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम जोशी गाँव में तथा थानाध्यक्ष झूलाघाट, श्री सुरेश कंबोज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कस्बा झूलाघाट में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया तथा सभी को बाल भिक्षावृत्ति, महिला अपराध, मानव तस्करी, साइबर क्राइम, बाल श्रम, महिला सम्बन्धी कानून तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के साथ-साथ पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930, सी0एम0 हेल्पलाइन नम्बर-1905 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा नाबालिगों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई एवं नये आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।