प्रदीप कुमार
कोटद्वार-पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल।पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनांक 01.05.2024 से 02 माह का ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है,जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदाओं की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 18.05.2024 को जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम को सूचना प्राप्त हुयी की 02 महिलाएं व एक छोटी बालिका कोड़िया आर्मी कैंप कोटद्वार के पास लावारिस अवस्था में घूम रही है। इस सूचना तत्काल जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम कोड़िया आर्मी कैंप कोटद्वार पहुँची जहाँ पर तलाश करने के पश्चात 02 महिलाएं व एक छोटी बालिका वहां पर घूमते हुये मिली जिन से पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपना नाम 1.उर्मिला (उम्र 37 वर्ष) पत्नी कौशल बसोर, निवासी-वार्ड नंबर-7,पोस्ट-पुरैल सिंगरौली पुरैल,मध्य प्रदेश व 2.सरिता (उम्र 30 वर्ष) पत्नी रामधारी,निवासी-उपरोक्त एवं साथ में नाबालिक बालिका जिसका नाम गीता काल्पनिक नाम बताया गया। इनके द्वारा बताया गया कि हम मध्य प्रदेश से हरिद्वार अपने पति के पास जा रहे थे जो हरिद्वार में फेरी का काम करते हैं, लेकिन हम अनजाने में कोटद्वार पहुँच गये है, हमारे पास मोबाइल फोन भी नही है ना हमें पति का फोन नम्बर पता है। हम काफी देर से लोगों से मदद मांग रहे थे लेकिन किसी ने हमारी मदद नही की। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा महिलाओं विश्वास में लेकर उन्हें पूर्ण मदद का भरोसा दिलाया गया। तत्पश्चात ऑपरेशन स्माइल टीम के प्रयासों से उपरोक्त दोनों महिलाओं व नाबालिग बालिका को बाद काउंसलिंग उनके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम
1.महिला उपनिरीक्षक सुमन लता
2.महिला आरक्षी विद्या मेहता
3.आऱक्षी मुकेश डोबरियाल
4.होमगार्ड रमेश सेमवाल