एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग एवं पर्वतीय विकास शोध केंद्र के तत्वाधान में डॉ.बिंदेश्वर पाठक स्मृति व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग तथा पर्वतीय विकास शोध केंद्र के तत्वाधान में डॉ.विन्देश्वर पाठक स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। व्याख्यानमाला के मुख्य वक्ता राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीकोट के मनोरोग विभाग के अध्यक्ष डॉ.मोहित सेनी थे,व्याख्यानमाला का विषय युवाओं में बढते नशे की प्रवृत्ति समस्या एवं समाधान था।
श्रीनगर मेडिकल कालेज में मनोरोग विभाग के अध्यक्ष डॉ.मोहित सेनी ने अपने शोध अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि स्मैक में आदी हो चुके युवा प्रतिदिन औसतन दो हजार रुपये तक नशें में लत रहे है,नाक से सूंघकर स्मैक लेने के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। चिंता का विषय यह है कि नशा करने वालो में अधिकतर छात्र शामिल है। उन्होंने आपने शोध का हवाला देते हुए कहा कि स्मैक जैसे नशे को बेचने वाले लोग पहले युवाओं को मुफ्त में स्मैक देते हैं और बाद में धीरे-धीरे नशें की लत लगने पर युवा महंगे दामों पर स्मैक खरीदने के आदी बन जाते है। डॉ.सैनी ने बताया कि स्मैक के 30 युवाओं से काउंसलिंग एवं दवाओं के माध्यम से अब तक उनके द्वारा छुटकारा दिला दिया गया है। जबकि अभी कुछ का इलाज चल रहा है
समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष प्रो.किरन डंगवाल ने कहा कि बच्चों और अभिभावकों के बीच संवाद होना बहुत जरूरी है,यदि परिवार के बीच बच्चें का कम्युनिकेशन टूटा तो बच्चा अलग ट्रेक पर जा सकता है, अभिभावकों को चाहिए कि बच्चें के टीचर,दोस्तों एवं आस-पास के लोगो के सम्पर्क में रहना चाहिए।पर्वतीय विकास शोध केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ.अरविन्द दरमोडा़ ने कहा कि पहाड़ी इलाके में नशें का करोबार चारों ओर फैल चुरा है। नशे के कारण पूरा परिवार ही मानसिक बिमारियों की चपेट में आ गया है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल,इंटक के अध्यक्ष पी.वी.डोभाल एवं सामाजिक कार्यकता अंशीलाल ने भी नशें की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए सबको इस नशें को दूर करने में सहयोग करने की बात कही। व्याख्यानमाला में प्रो.जे.पी.भट्ट, डॉ.दिनेश चौधरी,डॉ.नीतिन बिष्ट, डॉ.हनुमन्त वाघमारे,डॉ.नरेन्द्र सिंह,डॉ.रितू मिश्रा,शोध छात्र राजेन्द्र सिंह,लसी कुमारी,सोख शर्मा,अतल सती,सृष्टि,रुख‌साट प्रवीण,धारणा शर्मा,विपिन कुमार,वंदना डंगवाल भी उपस्थित थे। संचालन अंकित उछोली ने किया,इस अवसर पर विभाग के समस्त छात्र -छात्रएं भी उपस्थित थे।