प्रदीप कुमार
पैठाणी/पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज 8 मई 2024 को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी,पौड़ी गढ़वाल में प्राचार्य और महाविद्यालय के संरक्षक प्रो.डी.एस.नेगी के दिशा निर्देशन में विश्व रेडक्रॉस दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के सभी सम्मानित प्राध्यापको,कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रो.डी.एस.नेगी ने कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए कहा है कि हमे मानवता का फर्ज निभाते हुए आपसी सदभाव से एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आना चाहिए तथा इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रमो से समाज को भी जागरूक होने के लिए प्रेरित करना चाहिए। प्राचार्य महोदय ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित केरते हुए यह भी कहा कि जो दूसरो की मदद के लिए रक्तदान करना चाहते है उनके लिए महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा ताकि जरूरतमंद लोगो को रक्त दिया जा सके। महाविद्यालय में रेडक्रॉस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.प्रकाश फोंदणी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानवता को जीवित रखना है तथा हमे भी समाज में गरीब,असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगो की हरसंभव मदद करके मानवता की मिशाल को कायम रखना चाहिए ताकि आने वाली नई पीढ़ी भी इसका अनुसरण कर सके। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.आलोक कंडारी ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में हमे अधिक से अधिक प्रतिभाग करना चाहिए जिससे मददगार बनकर समाज को सुदृढ़ एवं मजबूत बनाया जा सके। प्राध्यापक डॉ.गौरव जोशी ने कहा कि मानवता रेडक्रॉस का प्रथम उद्देश्य है जिसके तहत हम समाज में एक दूसरे की मदद करके मानवता की मिशाल कायम कर सकते है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सतीश सिंह,राहुल रावत,आशीष कश्यप,अनूप बिष्ट एवं पल्लभ द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।