बेस चिकित्सालय में साढ़े आठ बजे से शुरु हो जायेगा ओपीडी रजिस्ट्रेशन*

 

*दूर-दराज के मरीजों के साथ साथ चारधाम यात्रियो को मिलेगी समय पर रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा*

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। चारधाम यात्रा शुरु होने से पूर्व बेस चिकित्सालय प्रशासन ने भी अस्पताल की व्यवस्थाएं बेहतर बनाने में जुटा हुआ है। बेस चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड सभी व्यवस्थाएं चौक-चौबंद रखे जाने के साथ ही मरीजों को ओपीडी रजिस्ट्रेशन का समय भी आधे घंटे पहले कर दिया है। अब अस्पताल आने वाले मरीजों को प्रात: नौ बजे के बजाय साढ़े आठ बजे से ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर खुला मिलेगा। ताकि दूर-दराज से आने वाले मरीजों को लंबी कतार के बजाय पर समय पर पर्चे बनाने में मदद मिले।
बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत के निर्देशानुसार बेस चिकित्सालय में ओपीडी पंजीकरण का समय पहले से आधे घंटे पहले कर दिया है। जिसमें ओपीडी पंजीकरण काउंटर,बिलिंग काउंटर,भर्ती काउंटर मरीजों के हित में साढ़े आठ बजे से खुल जायेगे। चिकित्सालय के मेडिकल रिकार्ड विभाग की अति आवश्यक सेवाओं को देखते हुए सभी तैनात कार्मिकों को समय पर काउंटरों पर बैठने के निर्देश दिये गये है, ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें ना हो। डॉ.सिंह ने बताया कि पंजीकरण संबंधी काउंटर में प्रथम पाली प्रात: साढ़े आठ बजे से अपराह्न ढ़ाई बजे तक, द्वितीय पाली अपराह्न ढ़ाई बजे से रात्रि साढ़े आठ बजे तक तथा तृतीय पाली रात्रि साढ़े आठ बजे से सुबह साढ़े आठ बजे से संचालित होगे। कहा कि उक्त काउंटरों पर तैनात सभी कार्मिको को समय पर उपस्थित रहकर जन सुविधा को बेहतर बनाने के निर्देश दिये है।