पर्यटन विकास समिति लस्या द्वारा तीन दिवसीय नागेंद्र देवता कौथिग का हुआ समापन*

प्रदीप कुमार

जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। नागेन्द्र देवता मेला एवं पर्यटन विकास समिति पट्टी लस्या के सौजन्य से खानसौड़ में आयोजित तीन दिवसीय पौराणिक थल्लू मेला का पारम्परिक वाद्य यंत्रों की थाप व देव नृत्य एवं भक्तों को अक्षत वितरण के साथ सम्पन्न हो गया है। इससे पूर्व शनिवार को लस्या पट्टी का अराध्य देव बजीरा से भगवान नागेन्द्र देवता की डोली के साथ ही उछच्ना से जगदी माता की डोली, इजरा गांव से शिव शक्ति की डोली,महरगांव से घण्डियाल देवता की डोली और घरड़ा मखेत से नागराजा की छड़ी पारम्परिक वाद्य यन्त्रों पर अपने-अपने रावलों के साथ नागेन्द्र देवता के आदि नृत्य स्थल खानसौड़ पहुंची। खानसौड़ में सभी देव डोलियों ने अपने अपने रावल संग देव नृत्य कर भक्तों को आशीर्वाद दिया है। थल्लू मेले के प्रथम दिवस में नागेन्द्र देवता के रावल बसन्त सिंह ने अछरी पूजन के साथ ही सभी देव डोलियों का नृत्य स्थल पर स्वागत सम्मान करते हुए सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया है। अन्तिम दिन समापन अवसर पर लस्या पट्टी की सभी देव डोलियों ने अपने अपने रावल संग नृत्य कर दूर दराज से आए श्रद्धालुओं व भक्तगणों को अपना आर्शीवाद दिया है। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विजेन्द्र मेवाड़ ने बताया है कि 23 ग्राम पंचायतों का अराध्य देव नागेन्द्र देवता का थल्लू मेला खानसौड़ में पट्टी के पंच प्रधानों द्वारा आयोजित किया जाता है। जो भक्त सच्ची श्रद्धा से नागेन्द्र देवता की आराधना करते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। कहा जाता है कि देवता की शक्ति व आस्था के चलते यहां कई दूर दराज के गांवों से लोग मन्नत मांगने आते हैं,ओर अगले मेले में भक्त की मन्नत पूरी होने पर पुनः देवता की शरण में आते हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेवाड़,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख चैंन सिंह पंवार,प्रधानाचार्य गोविंद सिंह नेगी,आचार्य पंडित विनोद थपलियाल,नगेला देवता रावल बसंत सिंह,हयात सिंह राणा,प्रधान धनकुराली धूम सिंह राणा,जीतेन्द्र सिंह नेगी,शूरवीर सिंह रावत,पूर्व प्रधान किशन सिंह नेगी,पूर्व प्रधान कोटी शिवराज नेगी,मालचंद रावत,पूर्व प्रधान महावीर रावत,दिनेश राणा, शांति लाल,बलवीर सिंह चौहान,नरेन्द्र सिंह चौहान, महावीर सिंह,पूर्व प्रधान परमजीत सिंह नेगी,सतीश राणा,भगत सिंह,संजय राणा,सुनील नेगी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।