स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी व सफलता पूर्वक संपादित करने को लेकर प्रशिक्षण

 

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व सफलतापूर्वक सम्पादित करने को लेकर प्रशिक्षण के दूसरे दिन मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण में विधानसभा पौड़ी के 153 व श्रीनगर विधानसभा के 72 पोलिंग पार्टियों के 900 कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। जिसमें जोनल मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मतदान अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान टोलियां रवाना होने व मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ईवीएम व वीवीपैट भलीभांति जांच कर लें। उन्होंने संबंधित कार्मिकों को प्रारूप/पत्र/लिफाफे,पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं रिपोर्ट,मॉकपोल से मतदान समाप्ति तक की घोषणाएं,रिकार्ड रखने के प्रारूप,मतदान हेतु तैयारी के विभिन्न चरणों,मशीन सील करने, मतदान सामग्री आदि के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। इस दौरान उन्होंने मतदान अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किये। कहा कि प्रशिक्षण में जो जानकारी अवगत कराई जा रही है उसे गंभीरता पूर्वक समझे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद चुनाव कर्मी मतदान पुस्तिका का अध्ययन करते रहें ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की शंका न रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि वीवीपैट की पर्ची और मशीन की नोब की स्थिति को भी जांच लें। कहा कि मतदान केन्द्र में मशीन परीक्षण के लिए मॉकपोल के बाद सीआरसी (क्लियर रिजल्ट क्लोज) का बटन और वास्तविक मतदान समाप्ति के बाद क्लोज का बटन दबाना न भूले।
वहीं कार्यशाला में नोडल अधिकारी मास्टर ट्रेनर दीपक रावत द्वारा मतदान से संबंधित प्रारूप/पत्र/लिफाफे,पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं रिपोर्ट,मॉकपोल से मतदान समाप्ति तक की घोषणाएं,रिकार्ड रखने के प्रारूप,मतदान हेतु तैयारी के विभिन्न चरणों,मशीन सील करने,मतदान सामग्री आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं नगर पालिका हॉल में मतदान कार्मिकों को ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया।