वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सड़क दुर्घटना में स्थानीय पुलिस का सहयोग कर घायलों को बचाने वाले 6 व्यक्तियों को GOOD SAMARITAN” स्कीम के तहत किया सम्मानित

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार की “GOOD SAMARITAN” स्कीम के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना या अन्य किसी भी प्रकार की दुर्घटना में घायल/ पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पौड़ी पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित किया जा रहा है। आज दिनाँक 03.04.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा निम्न व्यक्तियों को “GOOD SAMARITANS” से सम्मानित किया गया।
दिनांक 24.02.2024 को थाना देवप्रयाग,पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में रात्रि के समय गुरप्रीत सिंह पुत्र मंगल सिंह, निवासी-अमृतसर,पंजाब एवं शुशांत शर्मा पुत्र रेवती रमन,निवासी-गांव बनाला, पोस्ट-ओथ,जिला-मण्डी, हिमांचल प्रदेश द्वारा पौड़ी देवप्रयाग रोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त डम्पर के गहरी खाई में गिर जाने पर डम्पर के घायल हुए चालक गगनदीप पुत्र कुलदीप चन्द्र, निवासी-कोटरी व्यास, जिला-सिरमोर,पाँवटा,हिमांचल प्रदेश को अथक परिश्रम से रेस्क्यू करने में स्थानीय पुलिस का सहयोग कर “GOOD SAMARITAN” की भूमिका निभाई गई।
दिनाँक 08.01.2024 को थाना लक्ष्मणझूला,पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में वन विभाग की सफारी गाडी का वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रायल लिया जा रहा था, ट्रायल के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पावर हाउस के पास पेड से टकराने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का नरेश पाल पुत्र स्व.खजान सिंह, निवासी-चीला कालोनी,पौड़ी गढवाल द्वारा अथक परिश्रम करते हुये रेस्क्यू करने में स्थानीय पुलिस का सहयोग कर “GOOD SAMARITAN” की भूमिका निभाई गई।
दिनांक 16.01.2024 को थाना लैन्सडाउन, पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में सौलिया बैण्ड के पास एक वाहन इण्डिगों कार दुर्घटना ग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई थी। जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे भारत सिंह रावत पुत्र चतर सिंह, निवासी-सोल्या, लैन्सडाउन एवं अनुपम सिंह पुत्र मनोज सिंह, निवासी-सौल्या, लैन्सडाउन द्वारा दुर्घटना ग्रस्त हुये वाहन से व्यक्तियों को अथक परिश्रम करते हुये रेस्क्यू करने में स्थानीय पुलिस का सहयोग कर “GOOD SAMARITAN” की भूमिका निभाई गई।
दिनांक 09.12.2023 थाना लैन्सडाउन,पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में देवलखाल के पास एक मोटर साईकिल गहरी खाई में गिर गयी जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। राकेश बौठियाल पुत्र धर्मानन्द बौठियाल, निवासी-देवाखाल द्वारा घायल व्यक्ति को गहरी खाई से निकालकर अथक परिश्रम करते हुये रेस्क्यू करने में स्थानीय पुलिस का सहयोग कर “GOOD SAMARITAN” की भूमिका निभाई गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की नागरिकों से अपीलः-
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि आप भी अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाएं। जब भी कहीं कोई दुर्घटना घटित होती है और यदि आप मौके पर मौजूद रहते हैं तो आप घायल व्यक्ति को निकटवर्ती अस्पताल में पहुँचाकर केंद्र/राज्य सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित होने के साथ-साथ मानवता का धर्म निभा सकते हैं।