प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय इंटर कॉलेज डांग-कड़ाकोट में लैंगिक समानता एवं कैरियर काउंसिलिंग विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा छात्र/छात्राओं को विस्तार में इसके बारे में बताया गया। इस अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल के ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (आरएचटीसी) की टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को लैंगिक समानता एवं कॅरियर कॉउंसिलिंग विषय पर विस्तार से बताया गया। इस दौरान कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की पी.जी.डॉ.करिश्मा गढ़वाल द्वारा छात्रों को बताया कि लैंगिक समानता महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को रोकती है। आर्थिक समृद्धि के लिए यह आवश्यक है। जो समाज महिलाओं और पुरुषों को समान मानते हैं वे अधिक सुरक्षित और स्वस्थ रहते हैं।
मेडिकल सोशल वर्कर बिजेन्द्र सिंह द्वारा छात्रों को बताया गया कि लैंगिक भेदभाव दूर करने, महिलाओं को अधीनता से स्वतंत्रता की ओर ले जाने, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने,शक्ति संबन्ध को चुनौती देने,निर्णय क्षमता का विकास करने से ही महिला सशक्तिकरण संभव है। इसके लिए शिक्षा एवं नौकरी या व्यवसाय में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना आवश्यक है,एवं महिलाओं को सामाजिक-आर्थिक-राजनैतिक स्तर पर मजबूत बनाने की जरूरत है। स्कूल के प्रधानाचार्य डी.एस.बिष्ट द्वारा छात्रों के जीवन में अनुशासन,लक्ष्य निर्धारण के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का संचालन ठाकुर सिंह गुसाईं द्वारा किया गया। इस दौरान 56 छात्र/छात्राएं उपस्थित थे, जिनका सामान्य मेडिकल हैल्थ चेकअप,वजन,ऊंचाई,बीपी,की जांच भी गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डी.एस.बिष्ट,टी.एस.गुसाईं एवं अन्य सभी शिक्षक,छात्र-छात्राएं एवं मेडिकल कॉलेज से बिजेन्द्र सिंह,डॉ.करिश्मा गढ़वाल एवं प्रशिक्षु डॉक्टर उपस्थित रहे।