प्रदीप कुमार
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बत्वाॅल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई की कार्यक्रम अधिकारी व उत्तराखण्ड टीम प्रभारी डॉ.आरती रावत ने बताया कि चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेंवरा इटावा उत्तर प्रदेश में11 से 17 मार्च 2024 तक राष्ट्रीय सेवा योजना की राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें उत्तराखण्ड से राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में 28 स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया तथा पूरे देश से 11 राज्यों के प्रतिभागियों ने इस शिविर में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के स्वयंसेवियों ने लोकगीत में प्रथम,भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तथा लोकनृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिससे समूचे कार्यक्रम में उत्तराखण्ड को विशिष्ट पहचान मिली।
प्राचार्य प्रो.पंकज पंत ने स्वयंसेवियों को प्रथम,द्वितीय स्थान के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में लखनऊ क्षेत्रीय निदेशक ए.एस.कबीर,क्षेत्रीय युवा अधिकारी समर दीप सक्सेना, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.एस.के.जुयाल,डॉ.एन.के. चमोला,डॉ.अंजलि रावत,डॉ.अंशू सिंह,डॉ.जगजीत सिंह,डॉ.रामानंद उनियाल,ने उत्तराखण्ड के समस्त सेवियों के साथ-साथ महाविद्यालय से प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवी कु.प्रियंका बी.ए.तृतीय वर्ष, कु.मानसी बी.एस.-सी.चतुर्थ सेमेस्टर को बधाई एवं शुभकामना दी।