* प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। ऐतिहासिक सांस्कृतिक धर्मनगरी श्रीनगर गुरुवार को खाटू श्याम बाबा के रंग में रंग गई। जय श्री श्याम मित्र मंडली द्वारा खाटू श्याम बाबा का कीर्तन भजन संध्या का आयोजन अदिति वेडिंग पॉइंट श्रीनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सबसे प्रथम खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया गया। इसके बाद कमेटी के सदस्यों द्वारा ज्योति जागृत की गई और गाजे बाजे के साथ खाटू श्याम का पूजन कर बाबा कि ध्वज/निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें परंपरागत वस्त्रों से सजी महिलाएं और पीले वस्त्र पहने माथे पर तिलक लगाएं पुरुष बाबा का निशान हाथ में लहराते हुए जयकारे लगाते चले।
पौराणिक कथा के अनुसार खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्री कृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था।
जय श्री श्याम मित्र मंडली श्रीनगर की ओर से बाहर से बुलाए गये सुप्रसिद्ध भजन गायकों में सहारनपुर से शिवम मित्तल और देहरादून से मयूर गुप्ता ने भजनों की प्रस्तुतियां दी खाटू श्याम बाबा के भजन सुना कर माहौल को भक्तिमय बनाया,बाबा के कीर्तन भजन सुना कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
खाटू श्याम बाबा के भजन कीर्तन देर सायं तक चलते रहे गायकों ने काफी भजन गायें जिसमें से श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है,देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ,मेरा श्याम बडा रंगीला आदि कही भजनों से श्रद्धालुओं कृष्ण नृत्य प्रस्तुत किया।
खाटू श्याम बाबा की भजन-कीर्तन संध्या में मुख्य आकर्षक झांकियां भी सजाई गई साथ ही राधा कृष्ण के रूप में सजे बच्चों ने कान्हा के भजनों पर मन मोहक नृत्य किया।
श्री श्याम मित्र मंडली द्वारा सभी गणमान्य नागरिकों को खाटू श्याम बाबा का फटका व लॉकेट पहनाएं गये।
कार्यक्रम में नन्हे नन्हे बच्चों को आयोजक मंडल एवं भक्तों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शहरवासियों एवं श्रद्धालुओं की ओर से फूलों और रंगों की वर्षा की गई और खाटू श्याम बाबा की सजी प्रतिमा के शहरवासियों ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की। मंडली की ओर से अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
श्री खाटू श्याम बाबा भजन कीर्तन संध्या को सफल बनाने में जय श्री श्याम मित्र मंडली की ओर से रामलाल बंसल,पवन बंसल,दीपचंद अग्रवाल,प्रदीप बंसल,साहिल भट्ट दीपू,मोहित अग्रवाल,प्रभात पांडे,पारस बंसल,माणिक बंसल,कुशलानंद भट्ट,प्रियव्रत जोशी,नमन चांदना, संचित अग्रवाल,केशवानंद भट्ट,प्रवीण अग्रवाल,मानस कगडी़याल,पीयूष रावत, मानसी रावत,अनुज रावत,श्रद्धा रावत, दिवान्स रावत,शशि भट्ट,रीतु बंसल,रश्मि बंसल,नीमा भट्ट,मिन्नी बंसल,शकुंतला बंसल,प्रीति अग्रवाल ,जितेन यूको बैंक मैनेजर,सुरेंद्र चौहान, व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल,सुरजीत अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल,आर्यन अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल,संजू बिश्नोई,राजू आहूजा,मामचंद गुप्ता,अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पत्रकार गबर सिंह भंडारी आदि लोग उपस्थित थे।