नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के साथ की गयी गोष्ठी

चमोली- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चमोली पुलिस सतर्क है, नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी ,
आज दिनांक 16.03.2024 को जनपद चमोली के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार (IPS) द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर में जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। सर्वप्रथम महोदय द्वारा सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों का परिचय प्राप्त किया गया तत्पश्चात थाना प्रभारियों से उनके थाने के अपराधों, भौगोलिक स्थिति एवं जनपद के पुलिस क्षेत्र थाना/चौकियों और राजस्व क्षेत्र के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा सभी प्रभारियों को अच्छा आउटपुट दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवगत कराया गया की आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। अत: चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने पर विशेष फोकस किया जाए। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानो एवं निजी सम्पतियों पर लगी प्रचार सामग्री को नियमानुसार हटाया जाए तथा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का शत-प्रतिशत एवं कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से धार्मिक/साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाले, अभ्रद टिप्पणी या गलत प्रचार-प्रसार कर किसी प्रकार की झूठी अफवाएं फैलाकर कानून व्यवस्था बिगाडने वालों पर सोशल मॉनटिरिग सैल की सहायता से सर्तक दृष्टि रखी जाए व इस प्रकार के अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। चुनाव के मद्देनजर किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए तथा जनपद में गठित FST/SST टीमों के साथ थाना प्रभारी स्वयं लगातार क्रियाशील रहकर प्रत्येक स्तर पर सघन चैकिंग/निगरानी रखे साथ ही अन्तर्जनपदीय बैरियरों पर प्रत्येक वाहन/संदिग्ध व्यक्तियों की सतर्कता एंव गहनता के साथ 24 घण्टे सघन चैकिंग की जाए। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अधिक से अधिक प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का त्वरित अग्रेषण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस अधिकारियों को एक टीम के रुप में कार्य करने, मादक पदार्थो ड्रग्स, शराब आदि की रोकथाम को उच्च प्राथमिकता देते हुए मादक पदार्थों से सबंधित तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने व रात्रि गश्त/पेट्रोलिंग व पिकेट बढ़ाने एवं थाना प्रभारियों को स्वयं रात्रि गस्त की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री अमित सैनी सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।