सी.ए.पी.एफ के साथ अन्तर्राज्यीय बॉर्डर एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत अति संवेदनशील तथा संवेदशील स्थानों पर प्रतिदिन चलाये सघन चैकिंग अभियान

 

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज दिनांक 11 मार्च 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से गोष्ठी की गयी। जिसमें निम्न दिशा निर्देश दिये गये:-
1.जनपद के अन्तर्राज्यीय व अन्तर्रजनपदीय बॉर्डर चैक पोस्टों पर लगे सी.सी.टी.वी.कैमरों को अपग्रेड कर सुचारू रूप से संचालित किया जाय।
2.समस्त थाना प्रभारी थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित मतदान स्थलों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
3.जनपद में व्यवस्थापित सी.ए.पी.एफ के साथ अन्तर्राज्यीय बॉर्डर व अन्तर्रजनपदीय बॉर्डर एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत अति संवेदनशील/संवेदशील स्थानों पर प्रतिदिन सघन चैकिंग व फ्लैग मार्च करायें।
4.विगत लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान पंजीकृत अभियोग जो वर्तमान में न्यायालय में लम्बित है ऐसे प्रकरणों में प्रभावी पैरवी कराते हुये शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
5.समस्त थाना प्रभारी आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरान्त प्रतिदिन भेजी जाने वाली दैनिक अपराध आख्या के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
6.समस्त थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ नियुक्त सभी पुलिस कार्मिकों के आवश्यक रुप से EPIC कार्ड बनवाकर शत-प्रतिशत मतदान कराये।