श्रीनगर में खुला लोकसभा चुनाव हेतु विधानसभा स्तर का कार्यालय*

* प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। लोकसभा चुनाव को सही तरीके से सम्पन्न करने हेतु श्रीनगर के पौडी बस स्टेशन के पास श्रीनगर विधानसभा का कार्यालय खुल गया जिसका उद्‌घाटन कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने रिबन काटकर किया।

श्रीनगर विधानसभा कार्यालय में स्थानीय विधायक एवं क्लस्टर प्रभारी डॉ.धन सिंह रावत ने कहा लोकसभा चुनाव सही से सम्पन्न हो सकें इसके लिए श्रीनगर विधानसभा के पांचों मंडलों में कार्यालय खोले जायेंगे उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कहा कि इस समय प्रत्येक बूथ पर 75 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखें, प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ को जिताने की चिन्ता करे,डॉ.रावत ने इस अवसर पर श्रीनगर विधानसभा में हुए विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाकों के बारे में बताया और कहा इन सभी कार्यों को प्रत्येक ब्यक्ति तक अवश्य पहुंचायें।
डॉ.धन सिंह रावत ने कहा लोकसभा चुनाव के दौरान पांच महिलाओं के,पांच अनुजाति के,दो सैनिक सम्मेलन,प्रबुद्ध सम्मेलन,एक पुजारियों का सम्मेलन,एक अल्पसंख्यकों का सम्मेलन,एक वाल्मिकियों का सम्मेलन,वैश्य समाज एवं पंजाबियों का सम्मेलन,सोशल मीडिया सम्मेलन,युवा सम्मेलन एवं रोड शो आदि करने है जिससे हम लोकसभा चुनाव को अधिक से अधिक अंतर से जीत सकें।
कार्यालय उद्‌घाटन अवसर पर लोकसभा प्रभारी पुष्कर काला ने सबको लोकसभा चुनाव हेतु विधानसभा स्तर पर दिये गये दायित्वों के बारे में अवगत कराया,पुष्कर काला ने मीडिया, सोशल मीडिया,प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव तो हमको जीतना ही है लेकिन हमारा प्रयास जीत के अन्तर को बढ़ाने का रहेगा और यह तभी सम्भव हो पायेगा जब सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का सहीं से निर्वहन करेंगे।
लोकसभा चुनाव हेतु नरेन्द्र टस्टा को श्रीनगर विधानसभा प्रभारी बनाया गया नरेन्द्र टम्टा ने विधानसभा स्तर पर पांचों मंडलों के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदासयां बांटी।
श्रीनगर विधानसभा स्तर की बैठक में तीन लोकसभाओं के कलस्टर प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ,गढ़‌वाल लोकसभा चुनाव प्रभारी पुष्कर काला,श्रीनगर विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र टम्टा,सह प्रभारी मातबर सिंह रावत, लोकसभा कार्यालय प्रभारी गजेन्द्र बर्थवाल, प्रदेश कार्यसमीति सदस्य विकास कुकरेती,नरेन्द्र रावत,सुधीर जोशी,जितेन्द्र रावत,लखपत भण्डारी,जितेन्द्र धिरवांण,रमेश मन्द्रवाल,नरेन्द्र भण्डारी,अमर सिंह नेगी,बासुदेव कण्डारी, दिनेश असवाल,डॉ.मनवर रावत, हरेन्द्र कोहली, कुशलानाथ आदि लोग रहे – गणेश भट्ट, भाजपा जिला मीडिया,पौड़ी गढ़वाल ।।