*प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गंगा भोगपुर के शिक्षक डॉ.अतुल बमराडा एवम राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत पावो की विज्ञान शिक्षिका पूनम बमराड़ा के स्टेम आधारित शोध को अंतराष्ट्रीय जर्नल आरआईई भोपाल जर्नल ऑफ एजुकेशन में प्रकाशित किया गया है। इस जर्नल का प्रकाशन एनसीईआरटी नई दिल्ली की घटक इकाई क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान भोपाल द्वारा किया गया है। इस पत्रिका के मुख्य संपादक प्रोफेसर जयदीप मंडल हैं, जिनके निर्देशन में इस अंक के शोध पत्रों को रिव्यू करवाया गया। जर्नल के इस अंक में दुनियाभर के विद्वान शिक्षाविदों द्वारा डिजिटल एजुकेशन,क्लासरूम पेडागॉजी,लर्निंग्ट एटिट्यूड,कृत्रिम बुद्धिमता एवं स्टेम बेस्ड एजुकेशन पर आधारित 19 सर्वश्रेष्ठ शोध पत्रों को प्रकाशित किया गया है। जर्नल के प्रकाशन मंडल द्वारा डॉ.अतुल एवम पूनम के शोध स्टेम बेस्ड एप्रोच टू अचीव द लर्निंग आउटकम्स इन मैथमेटिक्स एट प्राइमरी स्टेज को इस जर्नल के मानकों के अनुकूल पाया गया। इस शोध अध्ययन में यह पाया गया है कि स्टेम आधारित गतिविधियों का गणित शिक्षण में प्रयोग कर बच्चे जल्दी विषयवस्तु को समझते हैं तथा गणितीय संक्रियाओं को अपने जीवन में अधिक प्रभावी ढंग से प्रयोग करते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के पर्यावरण अध्ययन विभाग के प्रोफेसर राजकमल एवम एनसीईआरटी के प्रोफेसर बी पी भारद्वाज ने उन्होने भविष्य में अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है।