जिला चिकित्सालय पौड़ी में पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने किया

 

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी में पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गयी। जिला चिकित्सालय पौड़ी में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी द्वारा बच्चों को  पोलियो ड्रॉप  पिलाकर किया गया।
विधायक ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए जिले व देश से पोलियो उन्मूलन को पुख्ता करने के लिए सभी जनपदवासियों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार बताया कि जनपद में रविवार को 815 बूथ 26 ट्रांजिट बूथ  व 19 मोबाइल बूथ के माध्यम से 65 प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। उन्होंने आम0जनमानस से अपील करते हुए कहा कि जो बच्चे बूथ पर पोलियो की खुराक पीने से छूट गए हैं उन्हें 4 व 5 फरवरी को घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप पिलाई जायेगी।  इसके साथ ही जनपद के कोटद्वार शहरी क्षेत्र  दुगड्डा ब्लॉक के भाबर व कालागढ़ के अलावा यमकेश्वर के लक्ष्मण झूला,स्वर्गाश्रम,चीला, कुनाव तथा गंगा भोगपुर क्षेत्र में 4 से 9 फरवरी तक पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।
इस मौके पर  सीएमएस जिला चिकित्सालय पौड़ी डॉ.आदित्य कुमार तिवारी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एसडी वर्मन,सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी सुशील कुमार, डॉ.पंकज जुयाल,स्टेट टीम से डॉ.विशाल नरेंद्र,अंकिता,मधु सहित अन्य उपस्थित थे।