वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के दिए गए निर्देशों के क्रम में पौड़ी पुलिस का अवैध शराब तस्करों पर ताबड़तोड़ एक्शन।

प्रदीप कुमार
पौड़ी श्रीनगर गढ़वाल। आज मा. मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने तथा आगामी लोक सभा चुनाव में शराब तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।आज की कृत कार्यवाही के क्रम मेः-
1.थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नई बस्ती रिंगल्टी से अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र श्री बुर्की लाल, निवासी-ग्राम अपोला, मगरोनाथ, धुमाकोट, पौड़ी को 14 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना धुमाकोट पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
2.कोतवाली पौड़ी की चौकी पाबों पुलिस टीम द्वारा पाबों क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग सिमखेत पुल के पास से अभियुक्त राकेश सिंह रावत पुत्र वीर सिंह रावत, निवासी -ग्राम गवाड़ी, चिफलघाट, पौड़ी को 60 पब्बे (सोलमेट व्हिस्की) अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पौड़ी पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
3.कोतवाली कोटद्वार की चौकी कलालघाटी पुलिस टीम द्वारा कलालघाटी क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र स्व.शकर सिंह, निवासी-लोकमणीपुर, कोटद्वार को 60 पब्बे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपीलः-
यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।