प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के 139 मामले को त्वरित निस्तारण किए जाने के संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी पौड़ी से ज्ञापन प्रेषित कर निम्नलिखित बातें कही गई है। जिसमें इस उपरोक्त मामले दिनांक 19 जुलाई 2017 से लंबित पर लंबित होते आ रहे हैं।
1-एक जांच अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा 12 जनवरी 2018 को करवाई गई थी।
2- दूसरी जांच अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल द्वारा 22 जनवरी 2021 को करवाई गई थी।
3- उपरोक्त विषय से संबंधित समय-समय पर पुलिस अधीक्षक,मुख्य चिकित्सा अधिक्षक,एलआईयू,स्थानिय तहसील प्रशासन,स्थानिय चिकित्सा अधिकारियों से भी जांच आख्या मंगवाई जा चुकी हैं तथा अनगिनत बैठकों के दौर से यह मामला गुजर चुका है।
4-उपरोक्त 139 उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी में से (चार राज्य आंदोलनकारियों के नाम। 1- संजय सिंह रावत 2- चौधरी चंद्रपाल सिंह 3- सुरेंद्र सिंह 4- मान सिंह,को दिनांक 24 फरवरी 2021 को पेंशन स्वीकृत भी की गई है
5-आपके द्वारा उपरोक्त विषय को गहनता से जांच परख करवाने के पश्चात जितने भी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सही पाए गए हो उनको अतिशीघ्र ही फाइनल रूप से राज्य आंदोलनकारी पेंशन नियमित रूप से जारी करवायें।
जिलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन पर हस्ताक्षर धीरज सिंह सजवान,मोहम्मद आसिफ,सुशील कुमार,नरेंद्र सिंह ,देवेंद्र सिंह,संतोषी, दीपक, झाबर सिंह रावत,तोसिम,प्रेम सिंह रावत,लीला देवी ढोंडियाल आदि लोग उपस्थित थे।