देहरादून, – आई० सी० आई ०सी० आई० बैंक व फाउंडेशन ने 21 फरवरी, 2024 को लतिका संस्था में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान लतिका संस्था को गर्व से एक फोर्ड मिनी बस भेंट की। बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए काम करने वाली भारत की अग्रणी संस्था लतिका को मिली इस भेट से संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चों को सेवाएं प्रदान किए जाने में गतिशीलता और अवसरों को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है |
आई० सी० आई ०सी० आई० बैंक व फाउंडेशन के रीजनल हेड सेल्स श्री संतोष भंडारी ने कहा, “हम इस फोर्ड मिनी बस को प्रदान करके लतिका संस्था द्वारा किये जा रहे बेहतरीन कार्य में योगदान करके बहुत खुश हैं | आईसीआईसीआई में, हम समावेशिता को बढ़ावा देने और दिव्यांग व्यक्तियों को पूर्ण जीवन जीने के लिए सशक्त बनाने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं। हमारी यह भेंट सभी के लिए एक अधिक सुलभ और समावेशी समाज बनाने के लिए हमारे समर्पण को दर्शाती है।
लतिका संस्था की सीइओ सुमिता नंदा ने कहा, “हम फोर्ड मिनी बस के लिए आई० सी० आई ०सी० आई० बैंक व फाउंडेशन के बेहद आभारी हैं। यह अमूल्य योगदान हमारी विभिन्न सामुदायिक गतिविधियों में भागीदारी को सुविधाजनक बनाने की हमारी क्षमता को बढ़ाएगा व फाउंडेशन की शिक्षा, थैरेपी, और मनोरंजक गतिविधियों को ज़्यादा से ज़्यादा बच्चो तक पहुचाने में सहयोग करेगा |
इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक की ओर से श्री संतोष भंडारी रीजनल डायरेक्टर सेल्स , श्री आदित्य सेमवाल ब्रांच मेनेजर , श्री राहुल गुप्ता रिलेशनशिप मेनेजर तथा आई० सी० आई ०सी० आई० फाउंडेशन से श्री सुधीर जैन प्रोजेक्ट मेनेजर व श्री भीषण सिंह रावत मौज़ूद रहे तथा लतिका संस्था की ओर से श्रीमती जो चोपड़ा निदेशक, श्रीमती सुमिता नंदा सीइओ व श्री संजय कुमार ड्राईवर तथा स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे |