आनंद इंटरनेशनल स्कूल ढ़मक (कल्यासौड़) में विज्ञान प्रदर्शनी व फूड़ फेस्ट का आयोजन*

* प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। आज आनंद इंटरनेशनल स्कूल ढ़मक (कल्यासौड़) में विज्ञान प्रदर्शनी एवं फूड फेस्ट का आयोजन विद्यालय परिवार की तरफ से किया गया जिसमें आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक दाताराम उनियाल,सचिव गुमान सिंह भंडारी,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ.उत्तम सिंह भंडारी विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता भंडारी एवं जिला पंचायत सदस्य भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता लखपत सिंह भंडारी एवं मशहूर शूटर जॉय हैकल, ग्राम प्रधान कलियासौर , अभिभावक समिति के अध्यक्ष आशीष बहुगुणा,कीर्ति नगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी,प्रमुख आरटीआई एक्टिविस्ट कुशलानांथ, रिटायर्ड शिक्षक प्रवेश चमोली पूर्व प्रधान ग्राम सौर रविंद्र रावत,वरिष्ठ समाज सेवक गुरु प्रसाद बलोनी , सामाजिक कार्यकर्ता मंगत मटियाल,वनरक्षक भीम सिंह रावत एवं कान्हा गोदियाल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक गण अभिभावक गण एवं छात्रों की उपस्थिति में लखपत सिंह भंडारी एवं दाताराम उनियाल के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा बनाए गए खाद्य व्यंजन का भरपूर आनंद अभिभावकों के द्वारा लिया गया प्रत्येक स्टॉल में छात्रों के द्वारा बनाए गए व्यंजन को लेने की भारी भीड़ लगी हुई थी। विज्ञान प्रदर्शनी में भी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अलग-अलग प्रकार के बनाए गए मॉडलों को अभिभावकों एवं अतिथियों के समक्ष विस्तार से प्रस्तुत किया।