देहरादून – 51 वां शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट (इंडोर ज़ोनल) 2023 की मेजबानी इस वर्ष सीएसआईआर- भारतीय पेट्रोलियम संस्थान द्वारा की जा रही है। यह टूर्नामेंट 17 से 20 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी। 17 फरवरी 2024 को इस आयोजन का लोकापर्ण किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ सभी 9 टीमों सीएसआईआर – सीआईएमएफआर, सीएसआईआर- कॉम्प्लेक्स, सीएसआईआर-आईआईटीआर, सीएसआईआर-एनबीआरआई, सीएसआईआर-सीबीआरआई, सीएसआईआर-सीसीएमबी, सीएसआईआर-सीएमईआरआई, सीएसआईआर-मुख्यालय और सीएसआईआर-आईआईआईएम के मार्च पास्ट के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम का संचालन सोमेश्वर पांडे जी द्वारा किया गया। एसएसबीएमटी के अध्यक्ष डॉ. सुनील पाठक और सीएसआईआर-आईआईपी के स्टाफ क्लब के सचिव डॉ. प्रदीप त्यागी ने मुख्य अतिथि डॉ. संजीव खोसला, निदेशक इमटेक चंडीगढ़ तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों, डॉ अनुराधा मधुकर, सचिव सीएसआईआर एसपीबी, एसके गांगुली, निदेशक, सीएसआईआर-आईआईपी और डॉ सुचिस्मिता बेंजवाल, सदस्य, खेल प्रचार बोर्ड को मंच पर आमंत्रित किया।
डॉ. पाठक ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खेलों के नवाचार के बारे में बताया। उन्होंने खेलों की मदद से नेतृत्व, लैंगिक समानता और मजबूत जीवन शैली को प्राप्त करने के महत्व का भी उल्लेख किया। उन्होंने यह भी कहा कि इन दिनों खेल में अनुसंधान और डेटा एनालिटिक्स आम बात है।
एसपीबी की सचिव डॉ. अनुराधा मधुकर ने इतने सफल आयोजन को संभव बनाने के लिए सीएसआईआर-आईआईपी आयोजन समिति की सराहना की। उन्होंने जोर देकर कहा कि सीएसआईआर एक परिवार है और यह आयोजन इस बंधन को और मजबूत करता है। उन्होंने यह भी वादा किया कि सीएसआईआर टीम एसपीबी और एसएसबीएमटी आयोजन टीम को और अधिक सुविधा प्रदान करना चाहती है।
सीएसआईआर-आईआईपी के निदेशक सुदीप खोसला ने मुख्य अतिथि डॉ. खोसला का परिचय देते हुए उन्हें मंच पर आमंत्रित किया। डॉ खोसला ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलों का मुख्य उद्देश्य एवं भाव आनंद हैं। खेल की भावना हर चीज से ऊपर है तथा अनुसंधान एवं खेल को साथ-साथ चलना चाहिए। उन्होंने बताया कि जो टीमें इस जोनल इवेंट में जीतेंगी ,वे सीएसआईआर-आईएमएमटी, भुवनेश्वर में फाइनल खेलेंगी।
SSBMT की शुरुआत 1989 में हुई थी और यह SSBMT का 51वां आयोजन था। सीएसआईआर के इतिहास में पहली बार आईआईपी ने स्मारिका का ई-प्रारूप में विमोचन किया। अंत में कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ अनुराधा मधुकर जी, सचिव, सीएसआईआर-एसपीबी ने सर्वश्रेस्ठ मार्च पास्ट की ट्रॉफी सीएसआईआर-सीसीएमबी को प्रदान की। इसके उपरांत निदेशक, आईआईपी द्वारा सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई।
अंत में खेल संवर्धन बोर्ड तथा संस्थान की आर एम ओ डॉ सुचिस्मिता बेंजवाल जी ने अतिथियों एवं आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इसके बाद कार्यक्रम के संचालक श्री सोमेश्वर पांडे ने ने हरेन्द्र सिंह बिष्ट की अगुआई में हो रहे इस खेल के लिए सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी। तथा उपस्थित सभी को जलपान के लिए आमंत्रित किया।