प्रदीप कुमार
ऊखीमठ/श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी में स्वीप के अंतर्गत चुनाव का पर्व देश का गर्व विषय पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच संचालन करते हुए डॉ.चिंतामणि प्राध्यापक राजनीति विज्ञान समन्यवक-स्वीप द्वारा छात्र/छात्राओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित किया और आगामी लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप मतदान करने की अपील की l कैंपस अम्बेसडर छात्र वर्ग साहिल सिंह ने वर्तमान मतदाता सूची में पंजीकृत ( 18- 21)वर्ष के महाविद्यालय छात्र / छात्राओं से आवश्यक रूप से मतदान करने और अन्य सभी सम्बंधियों को जागरूक करने का सन्देश दिया l छात्रा वर्ग चन्द्रकला ने आगामी लोकसभा चुनाव को एक पर्व के रूप में मनाते हुए छात्र / छात्राओं को स्वयं और उनके अभिभावकों से शत प्रतिशत मतदान करने का सन्देश दिया। प्राध्यापक डॉ.आज़ाद सिंह ने 18 वर्ष से अधिक छात्र / छात्राओं से आगामी लोकसभा चुनाव को राष्ट्रीय पर्व के रूप में प्रचारित एवं प्रसारित करने का आव्हान किया। प्राचार्य प्रो.पी.एस.जंगवाण द्वारा चुनाव का पर्व देश का गर्व विषय की महत्ता से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया और अन्त में मतदाता शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ.गणेश भागवत,डॉ.योगिशा,डॉ.मनोज गैड़ी,डॉ.मोनिका,डॉ.अनुराग भंडारी ईएलसी सदस्य,छात्र संघ प्रतिनिधि तथा 60 से अधिक छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे।