बच्चों को तलाशकर सकुशल लौटाने पर परिजन ने जताया हरिद्वार पुलिस का आभार*

मनोज सिंह

*लगभग दो महीने पूर्व घर से बिना बताए निकले दो बालकों को टीम ने किया रेसक्यू*

*अध्यक्ष कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर किया गया परिजन के सुपुर्द*

*बच्चों को तलाशकर सकुशल लौटाने पर परिजन ने जताया हरिद्वार पुलिस का आभार*

देहरादून – दिनांक 26/1/2024 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार हरिद्वार द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर दिनांक 25/01/2024 को कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया। बालक शिव जी पुत्र दलीप ,माता जमुना उम्र 10वर्ष निवासी लालकुआ ,किच्छा रूद्रपुर व बालक राहुल पुत्र मंगल माता गोदावरी उम्र 9 वर्ष द्वारा दी गई अधूरी जानकारी को तस्दीक कर दोनो बालको के परिजनों को उनके घर से हरिद्वार बुलाया गया।

जरूरी कागजी कार्रवाई कर बाल कल्याण समिति हरिद्वार अध्यक्ष महोदया श्रीमती अंजना सैनी जी वा अन्य सदस्यों से विशेष काउंसलिंग करा कर आदेशानुसार बाल कल्याण समिति दोनो बालको को खुला आश्रय गृह ज्वालापुर से उनके परिजनों के सपुर्द किया गया।

बालक शिव जी और राहुल के परिजन ने बताया कि दोनो बालक लगभग दो महीने पूर्व घर से बिना बताए कही चले गए थे जिन्हें उन्होंने काफी तलाशने की कोशिश की पर उनका कही भी पता नहीं चला। दोनो बच्चो के अचानक घर से बिना बताए जाने से परिवार के सभी सदस्य बहुत परेशान, दुखी थे। रोज एक उम्मीद जगती थी जो सांझ होते होते कही खो जाती थी।

हर जगह से निराश हो चूके थे कि तभी दो महीने की दुखो से भरे दिन रात के बाद जब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार द्वारा उनसे संपर्क कर बालको को विषय में जानकारी दी गई तो पता चला कि दोनो बालक हरिद्वार में हैं। सुचना मिलते ही पूरे परिवार की खुशियां लौट आई। ऐसा लगा की हमसे अधिक हमारी हरद्वार पुलिस को अपनों को अपनो से मिलाने का संकल्प लिया है। दोनों बालको के परिजनों को हौसला दे कर तत्काल हरिद्वार बुलाकर एक परिवार के सदस्य की तरह हर संभव सहायता, सहयोग कर हमारे बच्चो को हमसे मिलवाया जिसके लिए जितनी भी प्रसंशा, आभार व्यक्त करें कम है।

*रेसक्यू व सर्च टीम का विवरण-*
1.उप निरीक्षक किरण गुसाई
2.हेo काo राकेश कुमार
3 .काo जितेन्द्र घिड़याल
4 .काoचाo दीपक चंद