उच्छा ढूंगी की निधि राणा का राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर खुशी*

प्रदीप कुमार

जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के जनता जूनियर हाईस्कूल उच्छा ढूंगी जनपद रुद्रप्रयाग की कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी निधि राणा का राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर विद्यालय परिवार सहित सम्पूर्ण जनपद रुद्रप्रयाग के लिए गौरव का विषय है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामचन्द्र सिंह नेगी ने बताया है कि छात्रा कुमारी निधि राणा 28 से 1 फरवरी तक आन्ध्र प्रदेश राज्य में होने वाली जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगीं। उन्होंने बताया है कि छात्रा के पिता स्व.महावीर सिंह राणा और माता वीना देवी की बेटी निधि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल है। जिस कारण छात्रा कुमारी निधि का चयन राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अब छात्रा राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। जूनियर विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर छात्रा का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। जनता जूनियर हाईस्कूल उच्छा ढूंगी के प्रधानाध्यापक रामचन्द्र सिंह नेगी व व्यायाम शिक्षक एवं कुमारी निधि के कोच संदीप चौधरी ने बताया कि छात्रा का चयन राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने इसे विद्यालय के साथ ही सम्पूर्ण जनपद रुद्रप्रयाग व उत्तराखण्ड के लिए गौरवान्वित करना बताया है। निधि के चयन पर अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत, रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण, बीरेंद्र सिंह बर्तवाल, कोषाध्यक्ष दिंगबर सिंह सहित सम्पूर्ण शिक्षक समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणादायक बताया है।