*रिप परियोजना के तहत आयोजित ब्लॉक कार्यालय सभागार में कृषकों का दो दिवसीय क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर प्रशिक्षण का हुआ समापन*

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना रिप के तहत उमंग- क्लस्टर स्तरीय फेडरेशन ढ़ांडरी एवं साधना क्लस्टर स्तरीय फेडरेशन ल्वाली के तत्वावधान में ब्लॉक सभागार पौड़ी में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन हो गया। प्रशिक्षण में किसानों को बदलती जलवायु के मध्य नजर मौसमी फसलों अथवा जलवायु के अनुकूल कृषि करने की सलाह दी गई। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया की दिनों दिन जलवायु में परिवर्तन होता जा रहा है इसलिए मौसम के हिसाब से हमें कृषि उत्पादन में भी परिवर्तन करना होगा ब्लॉक प्रमुख दीपक खुगशाल खंड विकास अधिकारी नवीन चंद्र उपाध्याय की उपस्थिति में आयोजित समापन समारोह में ग्रामीण कृषकों ने भी अपने सुझाव रखे तमाम जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान के अलावा जलवायु परिवर्तन पर भी किसानों ने चिंता व्यक्त की। विभागीय अधिकारियों ने कृषकों को सलाह दी की जलवायु परिवर्तन के हिसाब से वे अपने खेतों में तमाम मौसमी फसलों की बुवाई करें ताकि मौसमी फसलों के अलावा नगदी फसलों से भी अधिकतम लाभ लिया जा सके। इस मौके पर कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक आजीविका धनीराम उनियाल, रिप परियोजना से मोहन कुमार, कोऑर्डिनेटर कविता, अक्षय तोमर, आशा नेगी, गीता रावत, अभिषेक आदि की मौजूदगी रही।