प्रदीप कुमार
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत कपणियां में माहौल राममय हो गया है। ग्राम पंचायत कपणियां के घण्डियाल मंदिर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला मंगल दल सहित ग्रामीणों की ओर से गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे और राम भक्तों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर महिला मंगल दल कपणियां की कीर्तन मण्डली ने शोभा यात्रा निकाल कर भजन कीर्तन कर माहौल राममय बना दिया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी राणा, सुभद्रा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश्वरी नेगी,मकानी देवी सहित कई रामभक्तों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान गांव में जगह-जगह भगवान श्री राम के जयकारे गूंजते रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सभी राम भक्तों का 500 से अधिक वर्ष का इंतजार खत्म होकर भव्य राम मंदिर बनने का सपना पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि हजारों साधु संतों राम भक्तों, सनातन प्रेमियों के बलिदान के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के हम सब साक्षी बनेंगे। इस अवसर पर अरुणा देवी, सन्तोषी देवी,मकानी नेगी,मकानी रावत, सुशीला पंवार, सरिता पंवार, सुशीला नेगी, सरिता नेगी,पूर्णी देवी,चमनदेई देवी, उम्मेदसिंह नेगी,आनन्द सिंह राणा, बलवीर पंवार, शकुंतला देवी,आरती देवी,हीना, बीना, ललिता देवी, सुभद्रा देवी,कमला देवी, सुभद्रा रावत,कमला देवी,दीपा देवी, राधिका,सुमन रावत, आदित्य, अंशिका,अंकिता,विनित नेगी, अभिषेक रावत, कीर्तन नेगी,कौंशा देवी आदि मौजूद थे।